चंद्रमा के गर्भ में छिपी हो सकती हैं प्लैटिनम और उससे भी मूल्यवान धातुएं


पृथ्वी और चंद्रमा पर मूल्यवान धातुओं की मौजूदगी के संबंध में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक पृथ्वी के उपग्रह के गर्भ में कई मूल्यवान धातुओं का बड़ा भंडार छुपा हो सकता है। कनाडा की डलहौजी यूनिवसिर्टी के प्रोफेसर जेम्स ब्रेनन ने दावा किया है कि वह चंद्रमा पर मौजूद च्वालामुखी पत्थरों में पाए जाने वाले सल्फर का संबंध चांद के गर्भ में छुपे आयरन सल्फेट से जोड़ने में सफल रहे हैं। ब्रेनन ने कहा कि धरती पर मौजूद धातु भंडारों के विश्लेषण से पता चलता है कि प्लैटिनम और पैलेडियम जैसी मूल्यवान धातुओं की मौजूदगी के लिए आयरन सल्फाइड बहुत महत्वपूर्ण है।