करोड़ों के भ्रष्टाचार

उज्जैन । उज्जैन सिंहस्थ 2016 में करोड़ों की लागत से शहर एवं आंतरिक मार्गों का निर्माण अरबों रुपए की लागत से कराए गए हैं ।इन्हीं तीन से 4 वर्षों में शहर एवं आंतरिक मार्गों के हालात बद से बदतर हो गई वह इसलिए हुई है कि सिंहस्थ के संपन्न होने के बाद से शहर एवं आंतरिक मार्गों का एक बार भी ठेकेदारों द्वारा सड़को का मेंटेनेंस नहीं किया गया ।जबकि ठेकेदारों द्वारा उक्त सिंहस्थ 2016 में बनाए गए सभी मार्गों का मेंटेनेंस रखरखाव 5 वर्षों तक किया जाना था। पर ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते करोड़ों का भ्रष्टाचार का खेल खेला गया वही कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडल उज्जैन का पत्र क्रमांक 1236 कार्यालय 2014– 15 उज्जैन दिनांक 12 -5-2015 को इंदौर गेट से उन्हेल मार्ग का निरीक्षण किया जाकर टीप लिखी गई सिंहस्थ 2016 के अंतर्गत उक्त मार्ग का नवीनीकरण का कार्य मैसर्स बी आर गोयल ठेकेदार इंदौर के द्वारा किया जा रहा था । निरीक्षण के दौरान अविनाश सोनी अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया जाकर निरीक्षण के दौरान उन्हेल मार्ग के मध्य सड़क के मध्य ज्वाइन का कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है वही गायत्री शक्तिपीठ से इंदौर गेट तक नवीन कार्य किया गया जिसका सोल्डर के लेवल से सड़क को ऊंचा बनाने के आदेश दिया गया था पर आज भी सड़क सोल्डर के नीचे बनी हुई है । जिससे पूरे मार्ग पर पानी जमा रहता है उक्त कार्यों को सुधार हेतु कार्यपालन यंत्री संबंधित कंसल्टेंसी एवं ठेकेदार को आदेशित किया गया था जिसका पालन नहीं किया गया वहीं कार्यालय अधीक्षक यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडल उज्जैन का पत्र क्रमांक 1319 कार्य 15-16 निरीक्षण उज्जैन दिनांक 17-5-2019 को सेन्टपाल मार्ग का निरीक्षण किया जाकर ठेकेदार के प्रतिनिधि जायसवाल की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग होना पाया गया गिट्टी मोरम की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया वह भी अनुपयोगी तुरंत हटाने के आदेश के बाद भी नहीं हटाई गई वही सीमेंट कंक्रीट कार्य में लोकल सेंट का उपयोग किया गया जबकि इसका उपयोग नहीं किया जाना था । उसके बाद पत्र क्रमांक 1393 /कार्यालय/ 15 दिनांक 1-6 -2015 बड़नगर बाईपास रोड का निर्माण निरीक्षण किया गया जिसकी लंबाई 6.12 किलोमीटर कार्य का ठेका 8 करोड़ 74 लाख का दिया गया दिनांक 18- 3-2013 को अनुबंध कार्य 17 -8 2015 को पूर्ण किया जाना था जो नहीं किया जाकर अधूरा पड़ा है कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडल उज्जैन द्वारा पत्र क्रमांक 1433 /कार्य /15 /16 में विभिन्न मार्गो का निरीक्षण दिनांक 3-6 2015 को देवास रोड से मक्सी रोड, देवास रोड फैक्ट्री चौराहा देवास रोड से इंदौर रोड मक्सी रोड से आगर रोड खिलचीपुर,खिलचीपुर मंगलनाथ मंदिर, 3-6 2015 को निरिक्षण किया गया यह जाहिर होता है कि रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होकर रोड निर्माण किया जा रहा है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की सांठगांठ से निर्माण कार्य 2013- 14 में पूर्णतया प्रमाण पत्र लेकर 5 वर्ष की गारंटी प्रिरियट से मुक्त कर दिया गया जबकि सिंहस्थ 2016 में शहर एवं आंतरिक मार्ग निर्माण की शर्तों के मुताबिक 5 वर्षों की ग्यारटी प्रिरियट में है इन 5 वर्षों तक रोड ठेकेदार को रिपेयरिंग करना है ठेकेदार और अधिकारी के सांठगांठ के चलते परफॉर्मेंस राशि पांच भागों में विभाजित कर ठेकेदार अधिकारियों की मिली भगत से  निकाल ली जाती हैं यह है कि अधिकारियों द्वारा रोड का भौतिक सत्यापन करने के बाद रोड अच्छी होने का प्रमाण पत्र जारी करने के बाद परफॉर्मेंस राशि का आदेश जारी किया जाता है पर पहले ही राशि निकालली जाती है वही सिंहस्थ में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा बनाई गई सडक़ों की हालत भी जर्जर हो रही हैं सीसी रोड  रंजीत हनुमान से मोजमखेड़ी, उजड़ खेड़ा से बड़नगर रोड, मक्सी रोड से सेंट पाल रोड, रंजीत हनुमान से  बडनगर रोड, छोटी रपट से भूखीमाता होते हुए चिंतामन मार्ग का निर्माण किया जाना बताया जा रहा है । जबकि मार्गो का निरीक्षण टीप अधिकारियों द्वारा 3-6-2015 बताई जा रही है।  जब तक निर्माण कार्य किया जा रहा था ठेकेदार द्वारा जिस दिन से रोड निर्माण का कार्य किया गया उसी 2013 से 2014 के समय को  एग्रीमेंट मानकर परफॉर्मेंस राशि निकाल ली गई। जिससे आज रोडो के हालत बद से बदतर हो गए हैं । अगर सिंहस्थ 2016 में हुए समस्त निर्माण कार्यों की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाती है तो आज जो रोड मेंटेनेंस के नाम पर शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगने से बच सकता है। और उक्त रोडो का मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जाना चाहिए।


दिलीप बिल्डकॉन  कंपनी द्वारा लोक निर्माण विभाग भवन/पथ के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते।


शासन को लगेगा करोड़ों का फटका।


 गारंटी पीरियड के रोड को समय से पहले ग्यारटी कि समाप्त, ठेकेदार ने निकाली परफारमेंस गारंटी राशि।


दिनांक 3-6 -2015 तक रोड निर्माण का निरीक्षण, जारी की अधिकारियों ने निरीक्षण टीप।