फर्जी डे केयर सेंटर का संचालन

उज्जैन। जिले की नागदा तहसील की नगर पंचायत उन्हेल में फर्जी तरीके से डे केयर सेंटर का संचालन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया इस नगर पंचायत में पिछले तीन-चार वर्षो से डे केयर सेंटर का संचालन केंद्र शासन की योजना को संचालन होना बताया जा रहा है । जबकि इस प्रकार से किसी भी डे केयर सेंटर का संचालन नगर पंचायत मैं संचालित नहीं किया जाता है जहां डे केयर सेंटर का संचालन होना  बताया जा रहा है  वहां पर नगर पंचायत का  कार्यालय का संचालन किया जा रहा है इस पूरे मामले में किसी केंद्रीय द्वारा जांच कराई जाती है तो पूरे मामले का खुलासा हो सकता है ।