ट्रेवलो के नए कार्यालय का शुभारंभ




         ट्रेवलो के नए कार्यालय का शुभारंभ


इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल और बीएसएफ डीआईजी अरूण कुमार तांबे  ने किया उद्धघाटन।
 
इंदौर (म. प्र.)। ट्रैवलो विगत ८ वर्षों से लगातार टूरिज्म में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पैकेजेस प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंदौर को एक नई सौगात देने के लिए भव्य कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल मौजूद रहीं। वहीं विशेष अतिथि बीएसएफ डीआईजी श्री अरूण कुमार तांबे थे। संस्था के फाउंडर हिमांशु गोयल ने कहा कि अब इंदौर शहर वासियों का ट्रैवल के प्रति रूझान दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हमारी टूरिज्म सेवाओं को और सहज बनाने के लिए हमने एक और प्रयास किया है। श्रीमती सान्याल ने ट्रैवलो की सहरना करी साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे इंदौर को ऐसी सेवाओं की जरूरत है। डीआईजी तांबे ने कहा कि यह कार्यालय इस क्षेत्र में इंदौर की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा। को-फाउंडर हितेश गोयल ने बताया सरलता से सबको उपलब्ध हो जाए ऐसी किफायती दरो पर सेवाएं देने का पूर्ण प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फिल्म डायरेक्टर तेजन दीक्षित, गोविन्द सिंघल, गणेश गोयल, राजेश बंसल, अजय गोयल, अरविंद बागड़ी, संतोष गोयल, राजेश अग्रवाल (उज्जैन) एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी अतिथियों का हरिप्रसाद गोयल ने आभार माना।