उज्जैन । उज्जैन महाकाल रोड नानाखेड़ा उज्जैन पर प्रस्तावित आवासीय बहुमंजिला भवन की प्रोविजनल फायर एनओसी प्राप्त करने हेतु दिनांक 18- 3-2010 को आवेदन दिया गया था जिसमें शिवांश डेवकॉन रियलिटीज मुकेश कुमार हीरालाल रांका के स्थल 63/1 उज्जैन पर कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक पुलिस अग्निशमन सेवा इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा गठित समिति द्वारा स्थल का निरीक्षण कर पत्र उमनी/असश/एनओसी/86-ए/10/दिनांक 28-4-2010 जारी की गई तथा निर्धारित आवश्यक जानकारी चाही गई थी। जांच में पाया कि भवन निर्माण की ऊंचाई 39 मीटर तक प्रस्तावित हैं किंतु पुलिस अग्निशमन सेवा इंदौर के सेवा 30 मीटर ऊंचाई से अधिक अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है पुलिस अग्निशमन सेवा इन्दौर किसी घटना दुर्घटना में 30 मीटर ऊंचाई तक में मदद की जा सकती हैं। फायर फाइटिंग कार्य हेतु प्रदान की जाती है। स्थल जहां एनओसी दी गई है। 63/1 नानाखेड़ा हरि फाटक रोड उज्जैन पर प्रस्तावित आवश्यक बहुमंजिला भवन को 30 मीटर की अनापत्ति प्रमाण पत्र दिनांक 18- 5-2010 से 3 वर्ष तक के लिए उक्त अनुज्ञा के समकालीन दिनांक 17- 5 -2013 तक के लिए जारी की जाती हैं। जिसमें अवधि समाप्त होने पर नवीनीकरण कराना जाना आवश्यक है। जिस तरीके से नगरी प्रशासन मंत्री ने कहा कि इंदौर में सैकड़ों हाई राइज बिल्डिंग बिना फायर एनओसी के संचालित हो रही हैं। पर उज्जैन में तो एक हाई राइज बिल्डिंग बनी है जिसकी अनुमति 30 मीटर की है और बनी 39 मीटर इसकी जांच कर कार्यवाही होना चाहिए।
मध्य प्रदेश में 30 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने के संसाधन उपलब्ध है।
पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन सेवा मध्य प्रदेश इंदौर द्वारा जारी
अनुमति 30 मीटर की बिल्डिंग निर्माण 39 मीटर।
नियम कायदों को ताक पर निगम के एक दर्जन भर वरिष्ठ अधिकारियों के आशियाने।
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री इस और भी अपनी पैनी नजर डालेंगे।