उज्जैन । उज्जैन सरकार के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता होते हुए व आजादी के 76 वर्ष बाद भी स्वास्थ्य संकेतक मापदंडों के अनुसार भारत विश्व में 120 वे स्थान पर हैं। जबकि श्रीलंका 61 व बांग्लादेश 91 व नेपाल 110 वे स्थान पर हैं जो निश्चित ही भारत जैसे विकासशील देश के लिए चिंतनीय विषय हैं उसमें भी हमारे प्रदेश की स्थिति इन मापदंडों में अत्यंत दयनीय है ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार अत्यधिक वाछनीय प्रतीत होता है। यह बीमारीया वो काँमन आपात स्थितियों वाली बीमारी है जिनमें यदि समय पर उनका सही व त्वरित इलाज ना मिले तो वह बीमारी मरीज के लिए प्राणघातक या गंभीर परिणाम भोगने वाली हो सकती है। इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली टीम जिसमें डॉक्टर इंजीनियर सदस्य गणों द्वारा उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र को प्रोजेक्ट को लेकर रूबरू हुए उज्जैन ब्लॉक में लागू करने लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सीएमओ डॉ महावीर खंडेलवाल के सहयोग से पूरे ब्लाक के पी.एच.सी. सी.एच.सी. एवं जिला चिकित्सालय के डांक्टर को एप अनुभव की ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया । जिसमें तीन मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। ताकि गांव-गांव में कार्यरत मेडिकल प्रैक्टिशनर को भी इस एप से अवगत कराया जा सके वह छोटे-छोटे गांव में मेडिकल प्रैक्टिशनर लोगों का सही इलाज भी कर सके और समय रहते हैं यदि बड़े अस्पतालों में भेजना हो तो बीमारी की गंभीरता को समझ कर उसे सही प्राथमिक उपचार देकर उचित समय पर बड़े अस्पताल भेज सकते हैं। प्रोजेक्ट स्वस्ति की पूरी टीम उज्जैन कलेक्टर श्री शशांक मिश्र का श्रद्धा पूर्वक आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनके कारण ही हम सभी के प्रयासों को सेवा का अवसर मिल सका इस पूरे प्रोजेक्ट के एप को तैयार करने वाली डॉक्टर इंजीनियर की टीम के सदस्य गणों इस प्रकार हैं श्री अभिनव भार्गव इंजीनियर सॉफ्टवेयर एवं डेवलपर ”नव अनुभव" डॉक्टर दीप्ति भार्गव एमडी, डॉक्टर सौरभ एफआरसीएस हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर भाग्यश्री धोतरे एमडी मेडिसिन रजिस्टर, डॉ सतीष धोतरे एमएस कंसलटेंट हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर उज्जवल नायक एमआरसी कंसल्टेंट्स स्त्री रोग विशेषज्ञ, अंशुल यादव एमडी मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली,डॉक्टर नीला सुरंगें एमडी कंसलटेंट फिजिशियन मैनचेस्टर यूके, डॉक्टर रविंद्र सुरंगे एम.एस मैनचेस्टर यूके, मनोज भार्गव डी.आर्थ एमएस एमसीएच सर्जन आदि के कठिन परिश्रम से 'नव अनुभव, एप का लांच किया गया।
सभी सुखी हो, सभी निरोगी हो, सबका शुभ हो, सबका मंगल हो, इस भावना के साथ।
डॉक्टर दीप्ति भार्गव