तीसरी महिला के चक्कर में कर डाली दूसरी पत्नी और बेटे की हत्या, परिजनों ने की फांसी की मांग।
उज्जैन । कल संजय नगर चीमनगंज थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए माँ बेटे के परिजनों ने एसपी और मीडिया के समक्ष गुहार लगाकर दोषी पति को फांसी पर लटकाने की मांग की, मृतका की बहिन और जीजा सहित पूरे परिवार ने उक्त नृशंस हत्याकांड को ह्रदयविदारक बताते हुए पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।
शुक्रवार दोपहर को उज्जैन के संजय नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी अनिल यादव 24 घण्टे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है, अनिल अपनी दूसरी पत्नी सरिता यादव और 17 वर्षीय पुत्र अभय की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी की मांग और उसे सख्त से सख्त सजा दिए जाने को लेकर मृतको के परिजन शनिवार को एसपी से मिले जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस लेकर बताया कि अनिल यादव इंदौर निवासी एक महिला के चक्कर मे लगा था जिसके कारण वह रोजाना घर पर विवाद करता रहता था उक्त महिला को कुछ दिन पूर्व सरिता ने पकड़कर पीटा भी था, अनिल अपना संजय नगर स्थित मकान उक्त महिला को देना चाह रहा था जिसके चलते उसका घर मे आये दिन विवाद हो रहा था शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ा की उसने पत्नी सरिता और पुत्र अभय की निर्मम हत्या कर डाली और फरार हो गया, पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है । सिटी प्रेस क्लब पर हुई पत्रकारवार्ता में बहिन कविता साहू, बबिता साहू और जीजा तेजमल साहू ने कहा कि अनिल बस ड्राइवर हैं।इन्दौर उज्जैन बस चलाता जो आपराधिक प्रवृत्ति का है और इससे पूर्व भी शादी कर चुका है यह उसकी दूसरी शादी थी फिर भी तीसरी महिला के चक्कर मे फंसकर उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे डाला । अब परिवार के लोग कडी सजा दीलाने के लिये पुलिस अधिकारीयो से न्याय की गुहार लगा रहे है।