उज्जैन। उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा संचालित शहर एवं भारी मार्गो से ठेले घूमती हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों से जबरिया वसूली की जा रही है । देवास रोड तरणताल के सामने अपनी रोजी रोटी कमाने वाले पानी पतासी के ढेलों पर नगर निगम के गैंग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई वहां से तीन गैस की टंकीयां जप्त की जिसमें 1 टंकी व्यवसाईक थी । वही प्लास्टिक की खाली कुर्सियां भी जप्त कर अपने नगर निगम के सरकारी वाहन में ले गए उसके बाद मात्र 5 मिनट में हॉथ ढेलो वाले दुकानदारों से लेनदेन कर टेबले घरेलू गैस की टंकियां वापस दे दी गई। इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि बिना प्रभारी अधिकारी के यह निगम की चंदा उगाही गेग क्यों अतिक्रमण हटाने पहुंच जाती है क्या इसमें निगम के प्रभारी अधिकारी का भी हिस्सा रहता है। आखिरी अतिक्रमण हटाओ गैंग बिना प्रभारी अधिकारी के कैसे अतिक्रमण हटाने देवास रोड पर पहुंची। क्या इस पूरे मामले को लेकर निगमायुक्त संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे या ऐसे ही बिना प्रभारी के शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लूटमार मचती रहेगी। अतिक्रमण हटाओ गैंग के द्वारा घरेलू उपयोग में आने वाली टंकियों को पकड़ा था तो खाद्य विभाग के अधिकारी को क्यों नहीं सूचना दी गई इससे साफ जाहिर होता है कि यह चंदा उगाई गैंग सिर्फ अतिक्रमण के नाम पर अपनी जेबे भरने का काम कर रही है ।
निगम गैंग की लूट