म.प्र. अभियोजन को मिला डिजिटल लीडरशिप अवार्ड।

''मध्यप्रदेश अभियोजन को मिला''"Governance Now Digital Transformation Award"  
मध्यप्रदेश अभियोजन सफलता के शिखर पर माननीय संचालक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में मप्र अभियोजन को  work evalution mobile app  के लिए डिजिटल लीडरशिप अवार्ड, देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिनांक 06 नवंबर 2019 को प्राप्त हुआ। यह समारोह राज्यसभा के माननीय सदस्य श्री सुरेश प्रभु जी के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। इस समारोह में श्री विनीत गोयनका मेंबर ऑफ गवर्निंग काउंसिल ऑफ सी.आर.आई.एस, मेंबर ऑफ आई टी टास्क फोर्स, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट, हाईवे एंड शिपिंग एवम श्री एस एन त्रिपाठी डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ऐडमिनस्ट्रेशन द्वारा मप्र अभियोजन की ओर से उपस्थित जॉइंट डायरेक्टर श्री एल. एस. कदम एवम प्रादेशिक जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी को यह पुरस्कार दिया गया। इस समारोह में तेलंगाना राज्य सरकार, केरल राज्य सरकार, मेघालय राज्य, असम राज्य सरकार के डिजिटल प्रोजेक्ट को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न राज्यो के वरिष्ठ IAS एवम IPS अधिकारियों ने शिरकत की एवम अपने अनुभव साझा किए। 


 म.प्र. अभियोजन की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संचालक लोक अभियोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी द्वारा विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी गयी एवम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में नवीन आयाम विटनेस हेल्प डेस्क व समन वॉरंट की सूचना संबधी एप्लीकेशन निकट भविष्य में शीघ्र लाने की घोषणा की गई। उक्त नवीन योजना का लाभ पीड़ित पक्ष एवम गवाहों को मिलेगा जिससे शीघ्र एवम उचित न्याय सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।


  उज्जैन अभियोजन में विटनेस हेल्प डेस्क का गठन पूर्व में किया जा चुका है जिसका  संचालन सुचारू रूप से अभियोजन कार्यालय उज्जैन में किया जा रहा है, *विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी  का कार्य श्री जगमोहन कचनेरिया मो0 75876-25105* के द्वारा किया जा रहा है।