सीईओ झारडा को हटाने के लिए निदा प्रस्ताव पारित

उज्जैन । उज्जैन जिले की जनपद पंचायत महिदपुर के निर्वाचित सदस्यों द्वारा साधारण सभा की बैठक का आयोजन सभा का कोरम पूर्ण होने पर किया गया। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में मध्य प्रदेश पंचायत एक्ट 1993 की धारा 44 सम्मेलन की प्रक्रिया के नियम मध्य प्रदेश पंचायत सम्मेलन की प्रक्रिया तथा कामकाज का संचालन नियम 1994 के बिंदु क्रमांक 3 सम्मेलन का बुलाया जाने के अंतर्गत (तीन) के अनुसार निर्वाचित सदस्यों में से श्री कन्हैया लाल जी मकवाना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । तथा सीईओ तथा अन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण  सदस्यों द्वारा ही बैठक आहुत की जाकर कार्यवाई कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक मे जनपद पंचायत महिदपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका टैगोर की कार्यप्रणाली के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
जनपद पंचायत महिदपुर की साधारण सभा सदन की बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचित 13 सदस्यों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका टैगोर की विधि विपरीत कार्य प्रणाली के संबंध में विचार-विमर्श उपरांत निर्णय पारित किया गया कि सर्व अनुमति से सदन में यह निर्णय पारित किया गया कि जनपद पंचायत महिदपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभारी ढंग से नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही सीईओ द्वारा अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का कार्य किया जाकर पद का दुरुपयोग ही नहीं किया जा रहा है । बल्कि पदीय कर्तव्यों के पालन के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही हैं ।जिसके कारण क्षेत्र की जनता ने शासन के प्रति असंतोष व्याप्त हैं । इस कारण उपरोक्त सीईओ का महिदपुर में  पदस्य रहकर कार्य करना जनहित में उचित नहीं रहेगा । अत: उपरोक्त कारणों से यह सभा सीईओ श्रीमती प्रियंका टैगोर के विरोध सर्वानुमति से निंदा प्रस्ताव पारित करती हैं एवं महिदपुर से हटाने का प्रस्ताव सर्वानुमति से जनहित में सदस्यों द्वारा पारित किया जाता है। इसके साथ ही उपरोक्त प्रस्ताव कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजने का निर्णय भी पारित करते हैं। उपरोक्त प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया है।    बैठक उपरोक्त प्रस्ताव पारित करने के उपरांत बैठक समाप्त की गई है। जिसमें 13 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें किरण किशोर माली, मोहन सिंह पंवार, राधेश्याम सोलंकी, प्रेम कटारिया, मोहन कुंवर, कन्हैया लाल मकवाना, बहादुर सिंह पंवार, मदन सिंह राजपूत, रुगनाथ परमार, रामकन्या बाई पोरवाल, प्रेम बाई हिन्दूजी, प्रकाश बाई सूर्यवंशी, और दिलीप भाटिया, आदि निर्वाचित सदस्यों द्वारा भाग लेकर महिदपुर की सीईओ को हटाने के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।


पुरे मामले की शिकायत प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को की।


कार्यवाही नहीं, जनपद सदस्यों अब मुख्यमंत्री का द्वार खटखटायेंगे।


जनपद पंचायत महिदपुर की सीईओ श्रीमती प्रियंका टैगोर के खिलाफ साधारण सभा की बैठक में हटाने का निंदा प्रस्ताव पारित।


बडनगर जनपद से भी इन्हे विधि विपरीत कार्यों के कारण हटाया जा चुका है।