किराए दार ने किया मकान पर कब्जा ।

 


  उज्जैन । कस्बा में स्थित मंछामन कॉलोनी में मकान मालिक नरेंद्र पिता रामसिंह बिलोनिया निवासी 160, मछामन नगर कॉलोनी उज्जैन पर निवास करते थे मकान मालिक नरेंद्र का अभी हाल मुकाम इन्दौर होने के कारण उक्त मकान 160 दिसंबर 2018 में किराएदार के रूप में कमल पिता नारायण सिंह को ₹7000 प्रतिमाह किराए पर दिया गया था जो परिवार सहित किराएदार के रूप में निवास कर रहा था पर नरेंद्र बिलोनिया के मकान पर कब्जा करने की नियत से कमल पिता नारायण सिंह द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का उपयोग कर मकान मालिक को किराएदार द्वारा किराया तो दिया नहीं उल्टा मकान मालिक को कमल द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिनांक 11 -10 2019 को एक सूचना पत्र भिजवाया गया जिसमें किराएदार वाला भाग 160  का मकान 20 लाख रुपए में कमल सिंह द्वारा खरीदा होना बताया गया  उक्त सूचना पत्र के माध्यम से सूचना पत्र जाते ही मकान मालिक नरेंद्र को शक हुआ की मकान पर किराएदार द्वारा कब्जा किया जा रहा है नरेंद्र द्वारा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित आवेदन के साथ मकान प्लाट के प्रमाणित दस्तावेजों के साथ शिकायत की गई है वहीं कमल सिंह किराएदार द्वारा मकान खरीदी में दिए गए बयाना राशि 10 लाख बता रहा है जबकि उक्त किराएदार कमल मकान का छह-सात माह से किराया नहीं दिया और मकान खरीदने की बात कर रहा है इतना ही नहीं जिस मकान खरीदने की बात की जा रही है उस मकान का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं । वह किराएदार मकान पर कब्जा करना चाहता है इतना ही नहीं किराएदार कमल सिंह मकान मालिक नरेंद्र बिलोनिया की शिकायत फर्जी एग्रीमेंट लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है वहीं पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों से की गई है उक्त मकान मालिक के पिता इंदौर में निवास करते थे पिता  का सन 2017 में निधन होने के बाद नरेंद्र अपने परिवार के साथ इंदौर में अपने पिता के मकान में निवास करने लगा वही मन्छामन कॉलोनी का खाली पड़ा मकान किराए से दिया था पर उस किराएदार के नियत में खोट नजर आ रही है और मकान पर कब्जा करने की नियत से पूरी व्हीरचना रची गई है । पर शायद किराएदार को यह नहीं मालूम कि किराएदार किराएदार ही रहेगा और मकान मालिक मकान मालिक ही रहेगा पर अब इस पूरे मामले की सच्चाई शासन प्रशासन की जांच के बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप होगा अभी तो मकान मालिक नरेंद्र बिलोनिया न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा।



मकान नंबर 160 मंछामन नगर उज्जैन पर, किराएदार कमल ने किया मकान पर कब्जा।


शासन प्रशासन से मकान खाली कराने के लिए नरेंद्र मकान मालिक लगा रहा है गुहार।


कूट रचित दस्तावेजों का उपयोग कर किराएदार बनना चाह रहा मकान मालिक।


पूरे मामले की जांच नीलगंगा पुलिस कर रही है।