जांच में दोषी ,संचालक बाबू को धमकाया, मंडी सचिव द्वारा

उज्जैन। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति का तत्कालीन मंडी सचिव हरगोविंद सोनगरा के भ्रष्टाचार अनियमितताएं की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है जिसमें 8 बिंदुओं की जांच मण्डी बोर्ड आंचलिक कार्यालय के अधिकारियों संयुक्त संचालक एवं जांचकर्ता अधिकारी द्वारा जांच कर जांच प्रतिवेदन वरिष्ठालय मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल को प्रस्तुत किया गया । जिसमें हरगोविंद सोनगरा जांच में दोषी पाया गया जिस से दुखी होकर मंडी सचिव सोनगरा अपने जांचकर्ता अधिकारी, बाबूओ को अपशब्द कहकर धमकाया जा रहा है। अभी तक इस मामले में वरिष्ठ आला अधिकारियों को शिकायत नहीं की गई है । उज्जैन की माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति में अभी हाल ही में इस मंडी में  बडनगर सी क्लास  मंडी सचिव सोनगरा को मंडी समिति उज्जैन का सचिव बना दिया गया है। जबकि इनके द्वारा मंडी समिति बडनगर में रहते हुए काफी अनियमितताएं की गई है । जिसकी विभागीय जांच  एवं अन्य भ्रष्टाचार निवारण जांच एजेंसी जांच कर रही है । जिसमें विभागीय जांच में पूर्ण रूप से सोनगरा दोषी पाए जाने के बाद भी उज्जैन संभाग की ए क्लास मंडी में सचिव पद पर पदस्थ करना साफ तौर पर यह दर्शाता हैं कि भोपाली आकाओं को मोटी रकम का लेन-देन कर पदस्थ हुआ है । वही मध्य प्रदेश के इमानदार मुख्यमंत्री इस पूरे मामले की किसी ईमानदार अधिकारी से जांच कराए तो पूरे मामले पर से पर्दा उठ सकता है । वहीं मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल कार्यालय में प्रबंध संचालक का पिछले 1 माह से भी अधिक समय से प्रबंध संचालक की कुर्सी खाली पड़ी हुई है । इस कुर्सी पर म.प्र.के  मुखिया कमलनाथ जी कब तक ताजपोशी करगे । उज्जैन मंडी सचिव जहां जहां मंडी समितियों में पदस्थ हुआ है। उन मंडी समितियों के कर्मचारियों से इनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है।जबसे बडनगर मंडी समिति में पदस्थी अवधि के दौरान कर्मचारियों से अभद्रता करने पर मण्डी कर्मचारियों द्वारा मंडी सचिव की शिकायत भोपाल की गई थी जिसकी जांच की जा रही हैं। कई मंडी समितियों में उनकी ताजपोशी  हुई है जिनकी आम चर्चा है। मध्य प्रदेश के मुखिया इस मंडी सचिव को यहां से अन्य संभाग में स्थानांतरण कर व्यापारियों किसानों मण्डी कर्मचारियों को राहत प्रदान करें।


कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के सचिव सोनगरा का कारनामा।


संयुक्त संचालक की जांच में दोषी पाए जाने पर आंचलिक कार्यालय के संचालक, बाबू, को धमकाया?


1 महा से प्रबंध संचालक का पद खाली, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड कार्यलय भोपाल लावारिस हालात।